बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के निर्देशन में हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव के प्रांगण में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को ममहाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर संवाद/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर से शिवजी पाठक, संदीप प्रजापति, रोली गोयल, रैना कुमारी, अमृता तिवारी, दिनेश गिरि, आशुतोष राय, सिमरन गुप्ता, शिवम कुमार सिंह आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने-अपने भाषण प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा निर्णायकों द्वारा किए गए निर्णय के आधार पर प्रथम स्थान पर होली गोयल द्वितीय स्थान पर शिवम् कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर दो छात्र संदीप प्रजापति एवं आशुतोष राय ने अपना स्थान बनाया। प्रभारी प्राचार्य श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने आत्मनिर्भर भारत के परिपेक्ष में कहा कि भारत अब धीरे-धीरे हर एक क्षेत्र जैसे रक्षा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, सहित अनाज उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है, इसमें देश के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, अधिवक्ताओं के साथ-साथ युवाओं का बड़ा योगदान देखने को मिल रहा है और भारत निश्चित ही 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी प्राप्त कर लेगा। प्रवक्ता श्री शैलेंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि जब भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा उस दिन भारत विकसित देश की श्रेणी में आ जाएगा। छात्र-छात्राओं द्वारा अपने भाषण में यह बताया गया की सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनने हेतु सरकार द्वारा तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट, इंटरेस्ट फ्री लोन, मुद्रा योजना जैसे बहुत से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री मनोज श्रीवास्तव एवं श्री आशीष गुप्ता द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन, प्राचार्य अभय श्रीवास्तव बोले........