बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार व सुबे के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मंगलवार को डाक बंगला पर मनाया गया। जिसमें सेवाभाव की नियत से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ कर हिस्सा लेने वाले युवा समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया उपाध्याय ने श्री अंसारी को बुके व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री उपाध्याय ने कहां की मंत्री दानिश आजाद अंसारी उत्तर प्रदेश के एक ऐसे नेता है जिनका जुड़ाव हमेशा धरातल से रहा है, सिर्फ इतना ही नही यह गरीब व पिछड़े तबके के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और साथ ही जिले के विकास के लिए हमेशा संकल्पित होकर कार्य करते हैं। श्री कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि मंत्री जी युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श के रूप में हैं।
धूमधाम से मना मंत्री का जन्मदिन, समाजसेवी कन्हैया उपाध्याय ने दानिश आजाद अंसारी को बुके व गुलदस्ता देकर किया सम्मानित