बैरिया (बलिया)। बैरिया क्षेत्र में बदमाशों का हौसला दिन-प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहा है। बृहस्पतिवार को घटी चेन झपटमारी की एक घटना ने लोगों का दहसत बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला गुरुवार को सुबह का है, जब मॉर्निंग वॉक करने गई महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। पीड़ित महिला के पति भीखा छपरा निवासी अनूप सिंह ने घटना के तुरंत बाद इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक एवं बैरिया थाना में पुलिस को सूचना दी सूचना पर बैरिया थाना के पुलिस कई सीसीटीवी कैमरा खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लगभग 1 सप्ताह पहले रानीगंज बाजार से संजीव सिंह निवासी तालीबपुर का बाइक चोरी हो गई। जिसकी लिखित तहरीर बैरिया थाने में दिया गया। सीसीटीवी कैमरा में बदमाश खुलेआम बाइक ले जाते दिखाई देखे गए, लेकिन आज तक बैरिया पुलिस खाक छानती रह गई। इससेे क्षेत्र में लगातार अपराध एवं अपराधियों का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है। इस संबंध में बैरिया पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पीड़िता के तरफ से लिखित तहरीर नही मिली है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। जल्द बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
बैरिया में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा अपराध, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा पाने में बैरिया पुलिस पूरी तरह फैल